Adani Wilmar: नई दिल्ली। खाद्य तेल (Edible Oil) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 93.61 करोड़ रुपए रह गया है। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 234.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 13,945.02 करोड़ रुपए रह गई, जो 1 साल पहले समान तिमाही में 14,979.83 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में अडाणी विल्मर का शुद्ध लाभ 803.73 करोड़ रुपए से घटकर 582.12 करोड़ रुपए रह गया।
हालांकि वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपए हो गई। 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपए था। अडाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है। इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है।(भाषा)