एयर एशिया ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई, त्रिचि, विशाखाट्टनम, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, अमृतसर और हैदराबाद जैसे भारतीय शहरों से कुआलालंपुर और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 70 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है।