एयर इंडिया देगा मुफ्त रिटर्न टिकट!

शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (11:59 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने त्योहारी सीजन को देखते हुए‘वेब लॉयल्टी बोनस’ योजना लांच। इस योजना के तहत यात्रियों के लिए मुफ्त रिटर्न टिकट की पेशकश की गई है।

कंपनी के बयान के अनुसार  यह ऑफर 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक उपलध रहेगा और उसकी वेबसाइट एयरइंडिया डॉट इन के माध्यम से घरेलू नेटवर्क के लिए बुक की गई टिकटों के लिए मान्य होगा। उसने कहा कि यह ऑफर एयर इंडिया एवं एलायंस एयर की घरेलू उड़ानों की दोनों श्रेणियों बिजनेस और इकोनॉमी के लिए उपलध रहेगा।  
 
कंपनी ने कहा कि यदि कोई यात्री छ: सेक्टरों मे किसी एक का टिकट बुक कराता है तो वह किसी भी सेक्टर से वापसी का मुफ्त टिकट ले सकता है। उसने कहा कि यह टिकट उसी श्रेणी की होगी जिसमें यात्री ने पहली टिकट बुक कराई है। कंपनी ने कहा कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच ही टिकट बुक करानी होगी और यात्रा करनी होगी। वापसी के मुत टिकट की मान्यता जारी करने की तिथि से छह महीने बाद या 31 जुलाई 2016 में से जो पहले होगा, को समाप्त हो जाएगी। उसने कहा कि मुत टिकट पर बेसिक फेयर एवं ईंधन सरचार्ज कंपनी वहन करेगी लेकिन अन्य लागू करों का भुगतान यात्रियों को ही करना होगा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें