एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि इसके तहत उसके नेटवर्क पर 45 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए टिकट 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच बुक कराए जा सकेंगे। ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है। इसके तहत बुक कराए गए टिकट नॉन-रिफंडेबल होंगे।
सबसे कम 1111 रुपए का किराया इंफाल-गुवाहाटी, अगरतला-गुवाहाटी, बागडोगरा-कोलकाता, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-बेंगलुरु, पुणे-अहमदाबाद, दिल्ली-जयपुर, चेन्नई-बेंगलुरु, चेन्नई-कोयम्बटूर, चेन्नई-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर, श्रीनगर-चंडीगढ़, श्रीनगर-जम्मू और विशाखपत्तनम्-हैदराबाद मार्गों के लिए रखा गया है। सबसे अधिक 10,111 रुपए का किराया चेन्नई-दोहा और दोहा-चेन्नई मार्ग पर है। (वार्ता)