अक्षय तृतीया पर होगी Jio Gold 24K Days से चमकेगी किस्मत, मुफ्‍त मिलेगा सोना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (17:48 IST)
निवेश क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जियो फाइनेंस ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा को और खास बनाते हुए 'जियो गोल्ड 24के डेज़' लॉन्च किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि 29 अप्रैल से 05 मई 2025 तक चलने वाले इस विशेष ऑफर के तहत ग्राहक जियोफाइनेंस और मायजियो ऐप के माध्यम से डिजिटल सोना खरीदते समय अतिरिक्त मुफ्त सोना पा सकते हैं।
 
जियो ने बताया कि इस ऑफर के तहत एक हजार रुपए से 9999 रुपये तक के डिजिटल सोने की खरीद पर ग्राहक ऑफर कोड जेआईओगोल्ड1 का उपयोग कर एक प्रतिशत मुफ्त सोना प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह 10 हजार रुपए से अधिक की खरीददारी पर प्रोमो कोड जेआईओगोल्डएटी100 का इस्तेमाल कर दो प्रतिशत मुफ्त सोना मिलेगा।
 
यह ऑफर प्रति ग्राहक अधिकतम 10 ट्रांजेक्शन पर वैध है और एक ग्राहक को कुल मिलाकर अधिकतम 21 हजार रुपए मूल्य का मुफ्त सोना मिल सकता है। अतिरिक्त सोना खरीददारी के 72 घंटों के भीतर ग्राहक के खाते में जोड़ दिया जाएगा। यह ऑफर केवल एकमुश्त खरीद पर मान्य है, गोल्ड एसआईपी पर नहीं।  इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी