Amazon का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 17 अक्टूबर से, 4 करोड़ से अधिक उत्पाद होंगे

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (18:16 IST)
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के मद्देनजर ई कॉमर्स मार्केटप्लेस अमेजन (Amazon) का द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) 17 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। इसमें ग्राहक लघु एवं मध्यम बिजनेस (SMB) के 4 करोड़ से अधिक उत्पाद और 100 शहरों के 20,000 से अधिक स्थानीय दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं
 
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने आज वचुअर्ल कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी। प्राइम मेंबरों को 24 घंटे पहले 16 अक्टूबर से सेल में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 6.5 लाख से ज्यादा विक्रेता उनके मार्केटप्लेस के माध्यम से करोड़ों उत्पाद ग्राहकों को पेश करते हैं। 
 
तिवारी ने कहा कि त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की सेवा के लिए अमेजन द्वारा 1 लाख से अधिक स्थानीय दुकानों और किराना स्टोरों को अपने साथ जोड़ा गया है। एसएमबी के लिए जश्न पहले ही शुरू हो चुका है। आज से, ग्राहक और व्यवसायिक खरीदार एसएमबी डील से खरीदारी कर इन व्यवसायियों की मदद कर सकते हैं और अवॉर्ड के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं। इन रिवॉर्ड को ग्राहक सेल के दौरान रिडीम कर सकते हैं।
ALSO READ: Amazon ला रहा है ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल! 1 लाख से ज्यादा दुकानदारों को मिलेगा काम
उन्होंने कहा कि एक महीने तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान शीर्ष ब्रांड 900 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च करेंगे। वे स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस और टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स होम एवं किचन अप्लायंसेस, फैशन एवं ब्यूटी प्रोडक्ट, किराने आदि सहित विभिन्न कैटेगरी की एक विस्तृत श्रृंखला में हर दिन खास डील के साथ खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक अपनी पसंद की छह भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में से किसी एक में खरीदारी कर सकते हैं।
 
तिवारी ने कहा कि ग्राहक दिवाली तक चलने वाले इन खास स्टोरों से खरीदारी कर सकते हैं। यहां नवरात्रि, दुर्गा पूजा, शादियों और धनतेरस के लिए खास कलेक्शन उपलब्ध है। देश भर के ग्राहकों के पास लोकल शॉप, अमेजन लॉन्चपैड, अमेजन सहेली, और अमेज़न करीगर जैसे विभिन्न प्रोग्राम के तहत हजारों अमेजन विक्रेताओं के अनूठे उत्पादों की खरीदारी करने का अवसर होगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी