उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक डेटा सेंटर खोलेगी। रिलायंस ने पिछले साल जुलाई में एक मौजूदा संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने के लिए करीब 378 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका के रियल्टी एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी पहले से ही भागीदार थे। इन तीनों की इस उद्यम में 33-33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
व्यक्तिगत डेटा के बढ़ते स्थानीयकरण, डिजिटल सेवाओं तक बढ़ती पहुंच और अन्य चीजों के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी डेटा-गहन प्रौद्योगिकी अपनाने से भारत में डेटा सेंटर और कंप्यूट क्षमता की आवश्यकताएं बढ़ने वाली हैं।