घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी फिसले

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (10:39 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों (domestic markets) में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 236.56 अंक गिरकर 72,173.82 अंक पर आ गया। निफ्टी (Nifty) 74.8 अंक फिसलकर 21,703.90 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे, वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयरों को लाभ हुआ।
 
अन्य बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,358.99 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी