ऑडी ने घटाए 10 लाख रुपए तक दाम

शुक्रवार, 26 मई 2017 (23:42 IST)
नई दिल्‍ल। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी कारों के दामों में 10 लाख रुपए तक की कटौती की है जो 30 जून तक लागू रहेगी। गाड़ियों के दामों में कटौती प्रवेश स्तर की ए 3 सेडान पर 50000 रुपए से लेकर महंगे ए 8 सेडान मॉडल पर 10 लाख रुपए तक होगी।
 
कंपनी ए 3 सेडान से लेकर ए 8 प्रीमियम सेडान जैसी विभिन्न कारें बेचती है। स्थानीय बाजार में इनकी कीमत 30 लाखर रुपए -1.15 करोड़ रुपए  के बीच है।
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक बयान में कहा, यह पुराने स्टॉक को खाली करने का तरीका नहीं है, हम अपनी नई  कारों पर भी ग्राहकों को छूट दे रहे हैं। डीलर सूत्रों के अनुसार, ऑडी गाड़ियों के दामों में कटौती प्रवेश स्तर की ए 3 सेडान पर 50000 रुपए  से लेकर महंगे ए 8 सेडान मॉडल पर 10 लाख रुपए  तक होगी।
 
अन्य जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी कहा कि वह मॉडल की पसंद के आधार पर एक्स शोरूम दामों पर 12 फीसदी तक का लाभ दे रही है जिनमें जीएसटी लाभ शामिल हैं। अन्य लाभों में 7.9 फीसदी की घटी हुई ब्याज दर, तीन साल तक मुफ्त सर्विस एवं रखरखाव तथा एक साल का मुफ्त बीमा शामिल है।
 
कल प्रतिद्वंद्वी मर्सीडीज बेंज ने जीएसटी के तहत नई  कर दरों का लाभ ग्राहकों को पहुंचाने के लिए भारत में बनने वाले अपने वाहनों के दाम सात लाख रुपए तक घटाने की घोषणा की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें