कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि स्पोर्टी लुक वाली नई एवेंजर स्ट्रीट 160 में सिंगल चैनल एबीएस के साथ एलईडी डीआरएल्स और रोडस्टर डिजाइन हेडलैम्प, बड़े बैज के साथ नए ग्राफिक्स, कम ऊंचे और लंबे प्रोफाइल, काले अलॉय व्हील एवं रबरयुक्त रियर ग्रैब है।