बैंकों की छुट्टियां, परेशानी वाला हफ्ता...

सोमवार, 30 मार्च 2015 (13:51 IST)
सोमवार के बाद लगभग पूरे सप्ताह बैंकों में छुट्टी रहेगी। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एटीएम में भी नकदी की कमी हो सकती है। गौरतलब है कि मंगलवार 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण नकदी जमा, निकासी आदि जैसे सामान्य कामकाज के लिए बैंकों के काउंटर बंद रह सकते हैं।

हालांकि आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी कर करदाताओं के लिए सोमवार को पूरे दिन और मंगलवार को रात 8 बजे तक शाखाएं खुली रखने का आदेश दिया है। 1 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी रहेगी, जबकि 2 अप्रैल को महावीर जयंती और 3  अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर राज्यभर में बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल को शनिवार होने के कारण बैंक आधे दिन के लिए खुलेंगे और फिर 5  अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अवकाश के दिन बैंक की ओर से एटीएम में भी पैसे नहीं डाले जाएंगे। इस कारण एटीएम भी खाली हो जाएंगे और इससे लोगों को परेशानी हो सकती है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें