बेंगलुरु हवाईअड्डे पर ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू

गुरुवार, 18 मई 2017 (23:36 IST)
मुंबई। निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट के यात्रियों को अब बेंगलुरु हवाईअड्डे पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि कंपनी ने स्वचालित बोर्डिंग (ई-बोर्डिंग) की सुविधा शुरू की है। इसके लिए वह हवाईअड्डा परिचालन करने वाली कंपनी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) के साथ मिलकर ई-बोर्डिंग पास जारी करेगी।
 
स्पाइसजेट ने एक बयान में बताया कि ‘ई-गेट’ सुविधा से स्पाइसजेट ‘प्रस्थान नियंत्रण प्रणाली’ (डीसीएस) के साथ एकीकरण करने में सक्षम होगी जिससे स्वचालित बोर्डिंग गेट के यात्रियों को प्रस्थान की सुविधा मिलेगी।
 
इस सेवा को ऑस्ट्रेलिया की एलेनियम ऑटोमेशन के सहयोग से लागू किया गया है। स्पाइसजेट बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस तरह की सुविधा देने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई है। इसके तहत किसी भी यात्री को सिर्फ अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा जिससे बोर्डिंग प्रक्रिया में पांच सेकंड से भी कम समय लगेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें