इंडियन ऑयल कॉरपोरशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. को अप्रैल-सितंबर के दौरान संयुक्त रूप से 21,201.18 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों को एलपीजी सब्सिडी मद की 22,000 करोड़ रुपए की राशि मिलनी थी। अगर खाते में इसका प्रावधान नहीं किया गया होता, तो उनका नुकसान और ज्यादा होता।