सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, लेकिन अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो इसमें सिर्फ 2 दिनों का समय शेष बचा है। सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के चौथे और आखिरी चरण में निवेश सोमवार से शुरू हो गया। इसमें निवेश की अवधि 9 से 13 सितंबर है। गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए 2 दिन का ही समय बचा है।
डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट : RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं। सोने की बाजार कीमत करीब 3,958 रुपए प्रति ग्राम की तुलना में आप 3,499 रुपए प्रति ग्राम की दर से सोना खरीदा जा सकता है।
क्या है सॉवरेन गोल्ड स्कीम : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सोने के ये बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के जरिए खरीदे जा सकते हैं। इन्हें बैंकों से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।