रिपोर्ट में कहा गया है कि अगरबत्ती उद्योग ने बाल श्रम के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसका श्रेय बढ़ती जागरूकता, नीतिगत हस्तक्षेप और सख्त नियमों को जाता है लेकिन हमें सतर्क रहना होगा, क्योंकि खासकर घरेलू परिवेश में उत्पादन जैसे कुछ क्षेत्रों में बाल श्रम अब भी मौजूद है।