महाराष्ट्र में नीलाम होगी जब्त दाल

शनिवार, 21 नवंबर 2015 (00:05 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने हाल ही में सरकार द्वारा जब्त की गई अरहर की दाल की नीलामी के लिए अन्न व नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
 
राज्य सरकार द्वारा जब्त की गई दाल लगभग 13 हजार टन है और दाल की नीलामी से बाजार में दाल के दाम में गिरावट आ सकती है। दाल को गोदाम में इकट्ठा करके रखने का राज्य सरकार का विरोध कायम है।
 
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में दाल की कीमत में भारी उछाल आने के बाद राज्य सरकार ने दाल के कई गोदामो में छापा मार कर दाल जब्त की थी।
 
व्यापारी संगठनों ने जब्त दाल को व्यक्तिगत करारनामे पर वापस देने का सरकार से आग्रह किया था लेकिन सरकार ने दाल की खुले बाजार में नीलामी करने का निर्णय लिया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें