अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,793 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.05 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा इस वर्ष के अंत से पहले कुछ बदलाव करने संबंधी संकेत वाली टिप्पणियों के दबाव में सोने की कीमत 1800 डॉलर के नीचे मंडराती रही।