कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीसरी बार ब्याज दरें बढ़ाने से कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 1194.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.94 प्रतिशत से टूटकर 14.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।