त्यौहारी मांग से सोना उछला, चांदी में रही नरमी

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (16:27 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख और रुपए के कमजोर होने के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की शादी-ब्याह की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 125 रुपए की तेजी के साथ छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम को छू गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी में नरमी रही और इसकी कीमत 130 रुपए घटकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।


बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने और शेयरों में गिरावट आने से वैश्विक बाजारों में सोना तीन माह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा, जिससे स्थानीय कारोबारी धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा स्थानीय मुद्रा में कमजोरी आने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना तेजी के साथ 1,234.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौसमी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में आई तेजी तथा गिरते शेयर बाजार से धन का प्रवाह सर्राफा बाजार की ओर मुड़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 125-125 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,625 रुपए और 32,475 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

यह 29 नवंबर 2012 के बाद का उच्चतम स्तर है, जब यह 32,940 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने में यह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही है। गत 23 अक्टूबर के बाद से इसमें 405 रुपए की तेजी आई है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे।

दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत में कमजोरी जारी रही जिसकी कीमत 130 रुपए की हानि के साथ 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए तथा बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी