जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी लुढ़की

शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (16:34 IST)
नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 20 रुपए चमककर 32,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 25 रुपए फिसलकर 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 1,280.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त के साथ 1,283.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर गिरावट में 15.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी