नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 170 रुपए चमककर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 600 रुपए उछलकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर बढ़त लेकर 1279.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त के साथ 1,281.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर बढ़कर 15.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बल पर घरेलू जेवराती मांग की सुस्ती के बावजूद सोना स्टैंडर्ड 170 रुपए की बढ़त लेकर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 25,200 रुपए पर पहुंच गई।
औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी हाजिर 600 रुपए की तेजी के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी बढ़त में 38,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 1,000-1,000 रुपए की बढ़त में क्रमश: 76 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।