नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटबढ़ के बीच स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग के बावजूद कीमती धातुओं पर सोमवार को दबाव दिखा जिससे सोने में स्थिरता का रुख रहा, जबकि चांदी 100 रुपए चमककर 41600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन का सोना हाजिर सोमवार को 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,329.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त लेकर 1,330.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर बढ़कर 15.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।