वैश्विक स्तर पर नरमी से सोना रहा स्थिर, चांदी उछली

बुधवार, 20 मार्च 2019 (17:35 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना में जहां टिकाव का रुख देखा गया वहीं चांदी 140 रुपए चमककर 39 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव बना है। लंदन का सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,303.18 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 प्रतिशत टूटकर 1,303 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.3 प्रतिशत गिरकर 15.30 डॉलर प्रति औंस बोली गई। घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने से पीली धातु में टिकाव का रुख देखा गया। सोना स्टैंडर्ड पिछले दिवस के 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। सोना बिटुर भी 32,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी