जेवराती मांग ने बढ़ाई सोने की चमक, चांदी भी हुई मजबूत

मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (17:04 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से मंगलवार को सोना 150 रुपए चमककर 32,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए की मजबूती के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

विदेशों में सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 3.50 डॉलर लुढ़ककर 1,284.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। सोमवार को एक समय यह करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 1,281.96 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 3.60 डॉलर फिसलकर 1,287.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़े आने और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध के मुद्दे पर बनती सुलह से निवेशकों में शेयर बाजार के प्रति विश्वास लौटा है और वे सोने में निवेश के बदले शेयरों में जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। इससे पीली धातु दबाव में आ गई।

अंतरष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर आज 0.04 डॉलर लुढ़ककर 14.94 डॉलर प्रति औंस रह गई। सोमवार को यह साढ़े तीन महीने से ज्यादा के निचले स्तर 14.81 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गई थी। आभूषण निर्माताओं की ओर से जेवराती मांग आने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 32,770 रुपए और सोना बिटुर 170 रुपए की बढ़त के साथ 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी बढ़ने से इसमें भी मजबूती रही। चांदी हाजिर 250 रुपए की मजबूती के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायदा 330 रुपए की बढ़त में 37,320 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी