ब्याज दरों में कटौती के संकेत से सोना उछला, चांदी भी चमकी, जानिए क्‍या रहे भाव

Webdunia
शनिवार, 8 जून 2019 (16:43 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में आई तेजी के कारण स्थानीय जेवराती मांग कमजोर रहने के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 200 रुपए चमककर 33,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 350 रुपए चमककर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। शुक्रवार रात कारोबार बंद होने सोना हाजिर उछलकर 1,340 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अगस्त का अमेरिकी सोना सुस्त रहा।
 
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु में तेजी आई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूंजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी चमककर 15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख