विदेशों में पीली धातु में मामूली गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.25 डॉलर फिसलकर 1522.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में सोमवार को यह 1526.80 डॉलर प्रति औंस के 2 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की गिरावट में 1529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।