सोना हुआ मजबूत, चांदी 650 रुपए उछली

मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (15:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से त्योहारी मांग आने से सोना मंगलवार को 175 रुपए चमककर करीब 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 38945 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 650 रुपए की छलांग लगाकर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 48500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

विदेशों में पीली धातु में मामूली गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.25 डॉलर फिसलकर 1522.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में सोमवार को यह 1526.80 डॉलर प्रति औंस के 2 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की गिरावट में 1529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार युद्ध को लेकर वार्ता में सकारात्मक प्रगति के संकेत से पीली धातु में नरमी देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की बढ़त में 18.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी