धनतेरस पर चमका सोना, चांदी में 900 रुपए का उछाल

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (18:01 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर धनतेरस के मौके पर आई खुदरा मांग के बल पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए चमककर 40 हजार की ओर बढ़ते हुए करीब 50 दिनों के उच्चतम स्तर 39920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया और चांदी 900 रुपए उछलकर 47800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.30 डॉलर चमककर 1505 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया और दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.50 डॉलर बढ़कर 1501.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.27 डॉलर की बढ़त लेकर 18.06 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने पर दिसंबर में जनमत संग्रह कराए जाने के ब्रिटेन की घोषणा के बाद से वहां की मुद्रा पर दबाव बना है, जिसके कारण डॉलर में तेजी आई है। डॉलर में रही तेजी से कीमती घातुओं में भी बढोतरी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी