सोने-चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं। विदेशों में सोने में रही तेजी से भी स्थानीय बाजार में इसे समर्थन मिला। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.40 डॉलर चमककर 1,476.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.90 डॉलर की गिरावट में 1,479.30 डॉलर प्रति औंस बोल गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध समाप्त होने की उम्मीद में सोने में शुरुआती नरमी रही, हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से बाद में इसमें थोड़ी बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।