जल्द जारी होंगे 50 रुपए के नोट

सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (19:22 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार शाम ऐलान किया है कि वह 50 रुपए के दो नए  नोट जारी करेगा। ये नए नोट महात्मा गांधी की नई सीरीज के होंगे। रिजर्व बैंक के अनुसार 50 के नए नोट आने का यह मतलब नहीं है कि पुराने 50 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे, बल्कि नए नोट के साथ ही पुराने नोट भी चलेंगे। 
नमूना चित्र
केंद्रीय बैंक ने आज बताया कि दोनों नोट महात्मा गाँधी सीरीज-2005 में जारी किए जाएंगे। इनमें एक में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट में अंग्रेजी का एल अक्षर तथा दूसरे में आर अक्षर होगा। दोनों पर मुद्रण का वर्ष 2016 होगा तथा नए  गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। 
 
इनमें नवंबर पैनल पर नंबर बढ़ते हुए  आकार के क्रम में होंगे तथा इनके फीचर महात्मा गाँधी सीरिज-2005 में पहले जारी नोटों के समान ही होंगे। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 50 रुपए के नोट भी वैध मुद्रा बने रहेंगे। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें