बचत और निवेश में है बड़ा अंतर, जानिए 10 खास बातें

आमतौर पर लोग बचत और निवेश को एक ही समझते हैं, लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर होता है। आजकल के दौर में बचत करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है वहीं अगर हम अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें निवेश करना होगा। नियमित रूप से सेव करना और लंबे समय के लिए निवेश करना बेहद आवश्यक है। आइए इन 10 बातों से जानते हैं निवेश और बचत में अंतर...
 
- मासिक आय और खर्च में अंतर ही बचत है। निवेश से आशय बचाए गए पैसों को सही जगह लगाकर उसे बढ़ाना है। FD, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड आदि निवेश के लोकप्रिय माध्यम है।
 
- पैसे कमाने में तो बहुत वक्त लगता है लेकिन उसे गंवाने में दो मिनट से भी कम समय लगता है। यदि आपको अपने धन को सुरक्षित रखना है तो आपको बजट बनाकर चलना होगा। प्रारंभ में यह काम आपको बड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आप इसके आदी हो जाएंगे। इस तरह से बचाया गया पैसा बचत कहलाता है।
- पाई-पाई जोड़कर इकट्ठा किया पैसा ही बुरे समय में काम आता है। बचत किए गए अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सेविंग अकाउंट एक बेहतर विकल्प है। जब आपके हाथ में ज्यादा कैश नहीं होगा तो आप उसे खर्च भी सोच-समझकर करेंगे।
 
- बचत के लिए संयम की आवश्यकता होती है तो निवेश के लिए संयम के साथ ही प्लानिंग की आवश्यकता होती है।
- अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप कहां और क्यों निवेश कर रहे हैं और किस तरह का रिटर्न आप चाहते हैं। 
 
- बचत में जोखिम नहीं है लेकिन निवेश में जोखिम रहता है।
- केवल बचत करके आप अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते अत: वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से अपनी आवश्यकतानुसार सही जगह निवेश कर आप भविष्‍य में होने वाले खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
 
- बचत और निवेश एक सिक्के के 2 पहलू है। बचत आपके भविष्य के लक्ष्यों को आसानी से पूरा करने में मदद कर सकती है।
- उदाहरण के लिए अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और आपके पास डाउनपेमेंट के लिए भी पैसा नहीं है तो आप 5 साल बाद घर खरीदने की प्लानिंग करें और मकान पर लोन में आने वाली किश्त जितनी राशि की SIP कर लें। इस तरह निवेश से आपका यह सपना आसानी से पूरा हो सकता है।
 
- रिटायरमेंट प्लान, मेडिकल प्लान, एज्यूकेशन प्लान आदि में निवेश कर आप इन पर होने वाले मोटे खर्चों की पूर्ति भी आप आसानी से कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी