कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर या फिर किसी खाताधारक के खाते में कैश डिपॉजिट मशीन से नकद जमा कर सकता है। इसके लिए उसे खाताधारक की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए उसे सिर्फ व्यक्ति के खाते का 15 अंक की खाता संख्या डालनी होगी। फंड ट्रांसफर के दूसरे चैनल के प्रयोग से भी ऐसा करना किया जा सकता है।