Diwali 2021 : दिवाली पर हुआ 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
शनिवार, 6 नवंबर 2021 (17:32 IST)
कोरोना मामलों में राहत मिलने के बाद देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। दिवाली के अवसर पर देश में 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। CAIT की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दिवाली खरीददारी के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं। देश में 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
बीते एक दशक में ये इस समय खरीदारी का ये रिकॉर्ड स्तर है। हालांकि लोग बाजारों में कोरोना का लेकर लापरवाह भी दिखाई दिए।
न सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई और न चेहरों पर मास्क। CAIT ने कहा है कि इस दिवाली लोग बाजार करने घरों से बाहर निकले हैं, लोगों ने इस दौरान जमकर खरीददारी की है।