सबसे अमीर महिला बनीं फाल्गुनी नायर, नायका का आईपीओ शेयर मार्केट में हुआ लिस्ट

बुधवार, 10 नवंबर 2021 (14:28 IST)
ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी नायका का आईपीओ बुधवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर मार्केट में डेब्यू इतना धमाकेदार रहा कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार हो गया। यही नहीं, कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
 
नायर के पास कंपनी के लगभग आधे शेयर हैं जिनकी कीमत अब 6.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक नायर आज के आईपीओ लिस्टिंग के बाद भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन चुकी हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली ऐसी यूनिकॉर्न कंपनी है जिसका नेतृत्व महिला हाथों में है।
 
नायका का आईपीओ 3 दिन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ में ऑफर को 82 गुना बार सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के 2,64,85,479 शेयरों के ऑफर पर 2,16,59,47,080 शेयरों की बिडिंग आई। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ जुटाए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज नायका के शेयर 2,001 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर खुले। यह कीमत इसके इशू प्राइस से 78 फीसदी ज्यादा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी