इस सूची में शामिल भारतीय महिला उद्यमियों में भट्टाचार्य व कोचर के साथ-साथ श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक अखिला श्रीनिवासन, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ, ऐक्सिस बैंक की सीईओ एवं प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रबंध निदेशक उषा सांगवान शामिल है।
फोर्ब्स के अनुसार भट्टाचार्य के बाद कोचर भारत की दूसरी सबसे प्रभावशाली बैंकर हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान व थाइलैंड की प्रमुख कार्याधिकारी शामिल हैं।