फोर्ड इंडिया के वित्त नियंत्रक सतीश वर्मा ने यहां कहा, हमें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हम फिलहाल मौजूदा इकोस्पोर्ट की 40004500 इकाई मासिक बेचते हैं। हमारी मंशा इससे बेहतर प्रदर्शन की है। कंपनी ने अपनी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण आज यहां पेश किया। वर्मा ने कहा कि इकोस्पोर्ट पहले ही कांपेक्ट एसयूवी खंड में काफी लोकप्रिय है। (भाषा)