मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.580 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी के कारण मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.12 करोड़ डॉलर घटकर 393.01 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 50.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.541 अरब डॉलर रही। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन भंडार जैसी गैरअमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभाव शामिल होते हैं।