विदेशी मुद्रा भंडार 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 394 अरब डॉलर पर पहुंचा

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (23:02 IST)
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 56.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.580 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी के कारण मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.12 करोड़ डॉलर घटकर 393.01 अरब डॉलर रह गया था।
 
 
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 50.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.541 अरब डॉलर रही। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन भंडार जैसी गैरअमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभाव शामिल होते हैं।
 
इससे पूर्व 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छू गया था तब से विदेशी मुद्रा भंडार गिरावट जारी है। आंकड़ों से पता चला है कि स्वर्ण आरक्षित भंडार 7.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.961 अरब डॉलर पहुंच गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी