कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट इदेमा ने कहा कि व्हाट्सएप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसे उत्पाद तैयार करने को उत्साहित हैं, जो लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में मददगार हो और भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था को समर्थन देता हो। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के नाते बोस यह जानते हैं कि अर्थपूर्ण भागीदारियां कैसे तैयार की जाती हैं, जो देशभर में कंपनियों को मदद करे।
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब सरकार फर्जी खबरों पर रोक लगाने को लेकर कंपनी पर दबाव डाल रही है। सरकार ने व्हाट्सएप को एक स्थानीय दल बनाने को भी कहा था, जो शिकायतों को दूर कर सके। बोस ईजटैप के सहसंस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। (भाषा)