तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बुधवार, 4 अगस्त 2021 (12:11 IST)
नई दिल्‍ली। कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दिल्ली की  तिहाड़ जेल में बंद था। बैरक नंबर तीन में उसकी मौत हुई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई। अंकित 8 से अधिक हत्या के मामले में इनामी बदमाश था।

ALSO READ: संसद में भारी हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
 
कल अंकित के पास से जेल अधिकारी मीणा ने मोबाइल पकड़ा था और इसके बाद हुई हाथापाई में पुलिस ने कथित रूप से उसको जमकर पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने कैदियों के आपसी झगड़े में मौत होना बताया है। अंकित को पिछले साल मई में पुलिस ने पकड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी