नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बीच गुरुवार को स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना 150 रुपए चमककर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 150 रुपए की तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
विदेशी बाजारों में मुनाफा वसूली के दबाव में सोने में आज गिरावट रही। गत दिवस एक प्रतिशत की बढ़त में रहने वाला सोना हाजिर गुरुवार को 2.23 डॉलर फिसलकर 1,289.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर की गिरावट में 1,289.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।