नई दिल्ली। सोने और चांदी के भावों में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई है। सर्राफा बाजार में कुछ दिनों से लगतार सोने के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है। अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
भारत में सोने की कीमत में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत बीते एक हफ्ते से उछाल पर थी, लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है।