Gold-Silver Price : सोना रहा स्थिर, चांदी फिसली, जानिए क्‍या हैं भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (22:37 IST)
Delhi bullion market : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही। बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 79,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। शुक्रवार को चांदी की कीमत 230 रुपए की गिरावट के साथ 90,400 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,630 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह कहा।
 
बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 79,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। शुक्रवार को चांदी की कीमत 230 रुपए की गिरावट के साथ 90,400 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,630 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
ALSO READ: Gold-Silver Price : नए साल के पहले दिन सोना हुआ मजबूत, चांदी ने भी दिखाया जलवा, जानिए क्‍या हैं भाव...
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, घरेलू बाजार में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि कॉमेक्स सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा। त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के साथ स्थिर बना हुआ है, क्योंकि प्रतिभागी आगे की दिशा निर्धारित करने के लिए वैश्विक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
 
वैश्विक स्तर पर, जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोना वायदा 2.10 डॉलर प्रति औंस या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,671.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, शुक्रवार को सोने में बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ईरान द्वारा परमाणु बम विकसित करने की दिशा में प्रगति करने पर ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा की थी।
ALSO READ: Gold-Silver Price : 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव
एशियाई बाजार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 1.05 प्रतिशत बढ़कर 30.22 डॉलर प्रति औंस पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, बाजार प्रतिभागियों का ध्यान भू-राजनीतिक तनावों की ओर बढ़ रहा है, जिससे बाजार में तनाव बढ़ रहा है और सोने तथा डॉलर को समर्थन मिल रहा है। मोदी ने कहा कि शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर नजर रहेगी। यह सर्राफा कीमतों की दिशा के लिए और संकेत देगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी