भारत में 7 प्रतिशत घटी सोने की मांग, 16 फीसदी बढ़ गया आयात
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (12:38 IST)
Gold Demand in India : विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सात प्रतिशत घटकर 158.1 टन रह गई। इस अवधि में सोने का आयात 16 फीसदी बढ़ गया।
डब्ल्यूजीसी ने मंगलवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि भंडारण के कारण वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सोने का आयात सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 209 टन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की पहली छमाही में 271 टन की मांग के अनुमान के साथ पूरे साल में मांग 650-750 टन के बीच हो सकती है।
डब्ल्यूजीसी इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ सोमसुंदरम पी आर ने बताया कि दूसरी तिमाही में सोने की मांग में सात प्रतिशत की गिरावट सोने की मौजूदा रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण है। इस वजह से उपभोक्ता भावना काफी हद तक प्रभावित हुई।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों सोने की कीमतों में भारी उछाल आया और बेहद कम समय में यह 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके अलावा, देश में कर अनुपालनों के कारण भी मांग में कुछ कमी आई है।
समीक्षाधीन तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 2 प्रतिशत घटकर 921 टन रह गई। डब्ल्यूजीसी के अनुसार सालाना आधार पर केंद्रीय बैंकों की शुद्ध खरीदारी में उल्लेखनीय गिरावट आई है। (भाषा)