सोने में बहार, पहुंचा 30 हजार पार

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (11:51 IST)
नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर जेवराती मांग चढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में आई तेजी से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही।
 
सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़े रुझान से सोना स्टैंडर्ड 295 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 30 हजार रुपए के आंकड़े के पार 30,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 350 रुपए की छलांग लगाकर 43,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में काफी तेजी दर्ज की गयी। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 22.95 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1257.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 22 डॉलर चढ़कर 1,258 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से पीली धातु को बल मिला है। इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अर्थिक नीतियों के प्रति निवेशकों के सशंकित रहने से उनका रुझान बांड और शेयर बाजार  की अपेक्षा सोने में अधिक बढ़ गया है जिससे इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। 
 
लंदन में चांदी हाजिर भी 0.38  डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 18.34  डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें