नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर बाद के कारोबार में पीली धातु के एक साल के शिखर से फिसल जाने के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत दिवस की जबरदस्त तेजी खोते हुए 820 रुपए लुढ़ककर 30,530 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया, जबकि चांदी गत दिवस के 42 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
बाद के कारोबार में विदेशों में सोने में गिरावट रही। अंतत: सोना हाजिर 0.95 डॉलर की गिरावट में 1,346.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.7 डॉलर की बढ़त के साथ 1,350 डॉलर के पार 1,351 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।