सोना और महंगा हुआ, चांदी के दाम भी चढ़े

शनिवार, 30 जुलाई 2016 (15:46 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में आई जबरदस्त तेजी से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपए की उछाल के साथ करीब ढाई साल के उच्चतम स्तर 31 हजार 340 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 1000 रुपए की छलांग लगाकर 47 हजार 800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सोना हाजिर 1.4 प्रतिशत की छलांग लगाकर 12 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 1353.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 1.3 प्रतिशत उछलकर 1349 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थवयवस्था अमेरिका की आर्थिक विकास दर के उम्मीद से अधिक कमजोर रहने के कारण विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई 1.2 फीसदी की गिरावट से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई।
 
अमेरिकी वाणिज्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है जबकि अर्थशास्त्रियों को जीडीपी के 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद थी। लंदन में चांदी हाजिर 0.9 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें