नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी तेजी के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए मजबूत होकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी लगातार दूसरे दिवस चढ़ी और 350 रुपए चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 42,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर सात डॉलर बढ़कर 1,262.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 6.6 डॉलर तेज होकर 1,263.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोतरी के समय पर अनिश्चितता से कीमती धातुओं को बल मिला है। कमजोर डॉलर के कारण भी इन्हें समर्थन मिला है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.22 डॉलर चमककर 17.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)