सोना 150 रुपए टूटा, चांदी स्थिर

बुधवार, 1 मार्च 2017 (17:58 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका में मार्च में ब्याज दरों में कमी किए जाने की उम्मीद से डॉलर में आई  तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ने तथा घरेलू स्तर पर मांग  कमजोर होने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 30,000 रुपए  प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी पिछले दिवस के स्तर पर टिकने में सफल रही।
 
लंदन में सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1243.86 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिकी  सोना वायदा 0.8 प्रतिशत फिसलकर 1244.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की  उम्मीद के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से डॉलर को मिली मजबूती से  पीली धातु पर दबाव बना है, हालांकि उनका कहना है कि वैश्विक स्तर पर 1-2 दिनों में पीली  धातु में सुधार हो सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 18.28 डॉलर प्रति औंस  बोली गई। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में रही नरमी तथा घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने से स्थानीय  बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटकर 30,000 रुपए पर रहा। इसी तरह से  सोना बिटुर भी 150 रुपए उतरकर 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया, हालांकि गिन्नी  पिछले दिवस के 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम के स्तर पर टिकी रही।
 
वैश्विक स्तर पर सफेद धातु की चमक फीकी पड़ने के बावजूद स्थानीय बाजार में इसमें टिकाव  देखा गया। यह पिछले दिवस पर रही, हालांकि चांदी वायदा टूटकर 43,150 रुपए प्रति  किलोग्राम पर आ गया जबकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव बना रहा।
 
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय बाजार में ग्राहकी नहीं है लेकिन वैश्विक स्तर पर हो  रही उठापटक का असर दिख रहा है। इसके साथ ही डॉलर के मजबूत होने से भी घरेलू बाजार  में कीमती धातुओं में गिरावट कम रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें