वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी रही। लंदन में सोना हाजिर 1.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,247.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 1.2 डॉलर फिसलकर 1,248 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गत दिवस 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूने के बाद गुरुवार को सोने पर मजबूत डॉलर का दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद इसमें मामूली बढ़त रही। सोने के लिए अगला पड़ाव 1,250 डॉलर का है।