सोने-चांदी में मामूली तेजी

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (18:16 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा सुस्त मांग के बीच वैश्विक स्तर पर तेजी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए चमककर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 25 रुपए चमककर 41,825 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार के दौरान वहां सोना हाजिर 0.85 डॉलर की बढ़त में 1,256.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी चार डॉलर की तेजी के साथ 1,257.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया और पश्चिम एशिया को लेकर जारी भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक पूंजी बाजार की जगह सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। इससे सोने को बल मिला। 
 
सीरिया पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद से ही पश्चिम एशिया में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर में मामूली गिरावट रही। यह 0.01 डॉलर टूटकर 17.92 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें