वैश्विक संकेतों से चांदी में तेजी, सोना स्थिर

शनिवार, 29 जुलाई 2017 (15:37 IST)
नई दिल्ली। खपत वाले उद्योगों की उठान बढ़ने और विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए यहां राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी 100 रुपए बढ़कर 39,250 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद छिटपुट सौदों के चलते सोना 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।
 
बाजार सूत्रों ने चांदी की कीमतों में तेजी के लिए वैश्विक संकेतों के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग को प्रमुख वजह बताया। न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में चांदी 1.09 प्रतिशत की बढ़कर 16.74 डॉलर प्रति औंस और सोना 0.83 प्रतिशत बढ़कर 1,269.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर की कीमत 100 रुपए बढ़कर 39,250 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 310 रुपए की तेजी के साथ 38,460 रुपए प्रति किलो हो गया। 
 
चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। दूसरी ओर 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 29,300 रुपए और 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। गिन्नी की कीमत भी 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर पूर्ववत बनी रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें